गोरखपुर में नए साल परउम्मीद 2020


गोरखपुर पर्यटन को नए साल 2020 में बहुत उम्मीदें हैं। इस साल यहां कई परियोजनाओं को पंख लगे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों 2020 गोरखपुरवासियों के लिए खास होने वाला है। वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सौगात
रामगढ़ताल के पास निर्माणाधीन वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का काम पूरा हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कांप्लेक्स के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। पहले चरण की धनराशि के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य जारी है। इसके अंतर्गत प्लेयर डारमेट्री, फर्स्ट एड सेंटर, स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, वाटर डेक, चेंजिंग रूम, रोविंग, केनोईंग, कयाकिंग, स्कीईंग, पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्कूटर, सी स्कूटर, कैफेटेरिया, बनाना बोट, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेटी का शहरवासी लुत्फ उठा सकेंगे।

साइंस पार्क: गोरखपुर में दौड़ेगी गियर वाली ट्रेन
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में साइंस पार्क के निर्माण को शासन की मंजूरी नवंबर में मिली। 1.75 करोड़ से साइंस पार्क का निर्माण होगा। एक एकड़ में बनने वाले पार्क में आउटडोर 35 और इंडोर 25 उपकरण लगाए जाएंगे। ये उपकरण बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जागरूकता को बढ़ाएंगे। गियर वाली ट्रेन, फ्लोटिंग बॉल, सी बैक सायरन, मॉडल ऑप्टिक्स, ध्वनि के उपकरण आकर्षण का केंद्र होंगे। नवंबर में बजट जारी हुआ है। नए वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा।

राजकीय बौद्ध संग्रहायल के कायाकल्प को मिले 3 करोड़
राजकीय बौद्ध संग्रहालय के कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ 11 लाख रुपये का बजट जारी किया। इसके अंतर्गत संग्रहालय परिसर में हरे भरे पार्क को विकसित किया जाएगा। वहीं पार्क की लैंडस्केपिंग, पार्क के विकास के साथ पाथ वे, कैंटिन, सोलर लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। नए वर्ष में काम पूरा होगा।