छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 अपने आखिरी मुकाम पर हैं। ऐसे में शो केे अंदर अब हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस 13 में अब कुल आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं। वहीं मंगलवार को शो के अंदर इन सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार और करीबी बिग बॉस के घर में शामिल होने वाले हैं। बिग बॉस 13 के घर में अभिनेत्री कश्मीरा शाह आरती सिंह का कनेक्शन बनकर आएंगी। शो में आते ही उन्होंने दो कंटेस्टेंट्स को निशाना बनाया है और साथ ही सभी के बारे में कई खुलासे भी किए हैं।
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 13 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शो के कंटेस्टेंट्स के करीबी और परिवारवाले उनसे मिलने आएंगे। जिसके चलते वह शो में आरती का कनेक्शन बनकर आएंगी। बिग बॉस के घर में घुसते ही कश्मीरा शाह, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई पर निशाना साधना शुरू कर देती हैं। कश्मीरा ने बिग बॉस के घर में आकर सभी घरवालों की असलियत के बारे में भी बताया।
प्रोमो में दिखाया गया है कि कश्मीरा शाह बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही आरती सिंह को गले लगा लेती हैं। उसके बाद घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स से मिलती हैं। इस दौरान वह विशाल से मिलती हैं और उनका मजाक बनाने लगती हैं। गौरतलब है कि मधुरिमा तुली के बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद विशाल ने कहा था कि वह शो खत्म होने के बाद मधुरिमा से एक बार बाहर मिलेंगे। इस बात पर मजाक बनाते हुए कश्मीरा ने कहा कि शरीर का कौन सा पार्ट है जो सूजा हुआ नहीं है। इतना ही नहीं कश्मीरा ने विशाल के बिग बॉस के घर में ना दिखने पर भी मजाक बनाया।
कश्मीरा ने विशाल का मजाक बनाते हुए कहा कि अरे तुम बिग बॉस के घर में हो ? तुमसे ज्यादा घर में मौजूद फ्रिज दिखाई देता है। कम से कम वो खुलाता तो है। कश्मीरा ने विशाल पर उस बात के लिए निशाना साधा जब विशाल ने एलीट क्लब के टास्क के दौरान आरती को अपने बाल काटने को बोला। इस बारे में बात करते हुए कश्मीरा शाह ने कहा है मैं उस दिन बहुत रोई थी जब तुमने आरती के बाल कटवाने को बोला था। इसके बाद कश्मीरा विशाल से कहती हैं कि तुम्हारे बाल कटवाकर जाऊंगी। बाल के बदले बाल।
इसी प्रोमो में कश्मीरा शाह जब रश्मि देसाई से मिलती हैं तो उन पर भी मजाकिया अंदाज में निशाना साधती हैं। वह रश्मि को गले लगाते हुए कहती हैं कि इस घर में जो है वो है, लेकिन पीठ पीछे। कश्मीरा की इस बात को सुनकर सभी घरवाले भी हंसने लगते हैं। इसके अलावा बिग बॉस के घर में पहुंचकर कश्मीरा शाह ने बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में भी कई खुलासे किए। सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ा ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।